धमतरी।गर्मी में और गर्मी देने वाली यह टी-शर्ट गंगरेल के जल जगार महोत्सव के तहत धावकों को प्रदान किया जा रहा है.. अगर जिला प्रशासन को किट देना ही था तो इसमें भीषण गर्मी से राहत के लिए कॉटन टी शर्ट उपलब्ध करवाया जाना था मगर किसी को कोई फुरसत ही नही..बहरहाल रुद्री रोड जिंजर होटल में इस टी शर्ट को धावकों को वितरण किया जा रहा है..


प्रायोजित होटल के द्वारा शायद यह किट स्वेक्षा से वितरित किया जा रहा है..मगर शहर के सभी लोग जानते है कि उक्त होटल संचालक जमीन कारोबार से तालुक रखता हैं जिससे जिला प्रशासन पर कांग्रेसियों द्वारा लगाए  हर आरोप साफ प्रतीत होते नजर आ रही हैं..

Show comments
Hide comments