धमतरी । जिले के गंगरेल बांध में हो रहे जल जगार महोत्सव को लेकर धमतरी टीवी की गरीबो के रोजी रोटी छीने जाने की खबर के बाद प्रशासन अपनी सफाई देकर समाचार को गलत ठहराने की कोशिश की है मगर जो सच्चाई हैं उस पीड़ित की गुहार हमारे कैमरे में कैद है ...वो कैसे झूठ हो सकता हैं..साथ ही पीड़ित व्यक्ति से कांग्रेसियों ने मुलाकात भी की जिसमे ये भी बात छन के आई कि अभी तक उक्त पीड़ित व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा कही भी व्यवस्थित नही किया गया हैं..जिससे प्रशासन की सफेद झूठ की पोल भी कहते नजर आ रही हैं.. वही इस आयोजन को लेकर कुछ पीड़ित अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री को दर्ज कराने की बात भी कर रहे हैं..पत्रकारो की खबरों पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस वार्ता लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के नाम पर चंदा उगाही करने व छत्तीसगढ़ के कलाकारो के साथ सौतेले व्यवहार को लेकर कांग्रेसियों में अच्छी खासी आक्रोश देखी गई..वही इन कांग्रेसियों का कहना था कि इस कार्यक्रम के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा हैं उनकी रोजी रोटी छीनी जा रही हैं..जिला प्रशासन के रवैये से नाराज कांग्रेसियों ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर कलेक्टर नम्रता गांधी के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई.. और यहां तक जल जगार कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लेकर कहा कि इस कार्यक्रम में कोई भी कांग्रेसी शामिल नही होंगे .. कांग्रेसियों के विरोध के चलते अब यह मामला शांत होते नजर नही आ रहा हैं.. वही कांग्रेसियों यह भी कहना था कि कलेक्टर नम्रता गांधी का जल जगार कार्यक्रम उनके गलतियों के चलते कही फ्लॉप न हो जाये.. इस दौरान विधायक ओंकार साहू,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,महापौर विजय देवांगन ,मोहन लालवानी,आलोक जाधव,जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन आदि कांग्रेसी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वही समस्त पत्रकारो को निमंत्रण कार्ड व कई पत्रकारो को प्रवेश कार्ड नही दिया गया है। कार्यक्रम को लेकर पत्रकारो में भी नाराजगी हैं जिसके लिए कल मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार जिला प्रशासन की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में भी हैं।
धमतरी टीवी के खबर का हुआ असर ...अब कोई भी कांग्रेसी जल जगार कार्यक्रम में नही होंगे शामिल
Friday, October 4, 2024 by
Dhamtari TV

Show comments