धमतरी । भाजपा के सूत्रधार कर्मठ एवं परिपक्व तेज तर्रार नेता पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा की कार्यशाली का कोई जवाब नहीं है ...विधायक कार्यकाल के पश्चात वे भाजपा के ऐसे नेता है जो निरंतर धमतरी विधानसभा क्षेत्र के जनमानस के तकलीफों को सुनने के लिए प्रतिदिन अपना दरबार लगाते हैं। उनके पास जितने भी क्षेत्रवासी पहुंचते हैं उनकी बातों को सुनकर वे उनका निराकरण के लिए भी बाकायदा प्रयास भी करते हैं।गौर तलब करने वाली बात यह भी है कि भाजपा विधायक के होते हुए भी लोग उनके पास ना जाकर पूर्व विधायक चोपड़ा के पास जाना पसंद करते है और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखते हैं जो अपने आप में एक चर्चा का विषय है ..? वैसे तो देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी में बहुत से नेता हैं मगर जनमानस के लिए अपना दरबार कोई नहीं लगाता ..। धमतरी क्षेत्र के जनता जनार्दन को पर्याप्त समय देने के कारण श्री चोपड़ा काफी जनप्रिय है .. क्षेत्र में इतने शुभचिंतक जो उन्हें विभिन्न कार्यक्रमो मैं शामिल होने के लिए उनको अपना अतिथि बनाना पसंद करते हैं।


गौरतलब करने वाली बात ये भी है कि 2003 में विधायकी  कार्यकाल के के पश्चात भी क्षेत्र  वासियों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर संघर्ष कर उनकी सेवा में डटे रहना अपने आप में तारीफ के काबिल है।

आने वाले चुनाव में एक बार फिर धमतरी की जनता भारतीय जनता पार्टी के सिपहसालार जननेता इंदर चोपड़ा को बागडोर देना चाहते है ताकि क्षेत्र का जो विकास जो अवरुद्ध सा लगता है उसका विकास का बीड़ा उनके द्वारा फिर करवाया जा सके... पार्टी हाई कमान को भी जनआवाज को मानते हुए ऐसे अनुभवी और तर्कशील ऊर्जावान नेता को एक बार फिर धमतरी का प्रत्याशी घोषित जरूर किया जाना चाहिए..।

Show comments
Hide comments