धमतरी। जिले में फिर एक रेत से भरी हाईवा वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में लेकर उसकी जान ले ली ..बताया जाता है कि मृतक शिक्षक पेशे से शिक्षक है..जिसका नाम रामचंद्र साहू बताया जा रहा है. उक्त शिक्षक कातलबोड़ से अपने बाईक से कुकरेल जा रहा था...एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार है...
इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं...वही मौके पर अर्जुनी पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है...बारिश के चलते प्रशासन के आदेश से तमाम रेत खदानें बन्द तो है मगर गौरतलब करने वाली बात है कि कुछ सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में रेत के कारोबारी शासन प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज कर जगह जगह रेत भंडारण कर अपने काले कारनामों को रोजाना अंजाम दे रहे है.. सैकड़ो हाइवा रेत धमतरी जिले में से बाहर जा रहे हैं... एक ओर की दुर्दशा इतनी दयनीय हो चुकी हैं जिसे बनाने के लिये ग्रामवासियों के द्वारा अनेको बार आंदोलन किया जा चुका है..
इन हाइवा वाहनों के कारण कई बार ये सड़क खून से दागदार हो चुके है ...मगर शासन-प्रशासन के द्वारा कोई ठोस पहल नही करना भी उनके कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह जरूर उठता हैं..अगर शासन प्रशासन का रवैया आने वाले समय नही बदला तो उत्तेजित ग्रामवासियों का गंभीर सामना उन्हें करना पड़ सकता है...वही इस घटना के बाद कोलियरी नाका के पास आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम कर दिये जाने की खबर हैं..
इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं...वही मौके पर अर्जुनी पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है...बारिश के चलते प्रशासन के आदेश से तमाम रेत खदानें बन्द तो है मगर गौरतलब करने वाली बात है कि कुछ सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में रेत के कारोबारी शासन प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज कर जगह जगह रेत भंडारण कर अपने काले कारनामों को रोजाना अंजाम दे रहे है.. सैकड़ो हाइवा रेत धमतरी जिले में से बाहर जा रहे हैं... एक ओर की दुर्दशा इतनी दयनीय हो चुकी हैं जिसे बनाने के लिये ग्रामवासियों के द्वारा अनेको बार आंदोलन किया जा चुका है..
इन हाइवा वाहनों के कारण कई बार ये सड़क खून से दागदार हो चुके है ...मगर शासन-प्रशासन के द्वारा कोई ठोस पहल नही करना भी उनके कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह जरूर उठता हैं..अगर शासन प्रशासन का रवैया आने वाले समय नही बदला तो उत्तेजित ग्रामवासियों का गंभीर सामना उन्हें करना पड़ सकता है...वही इस घटना के बाद कोलियरी नाका के पास आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम कर दिये जाने की खबर हैं..
Show comments