धमतरी ।ग्राम रॉवा में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर दिया के अंजोर लोक कला फाग एवं पूरन जस झांकी परिवार पेंड्री (गुंडरदेही) की विशेष प्रस्तुति रही इस आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय रहा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में धमतरी के पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा उपस्थित थे वही उनके साथ राजू चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष, दमयंती साहू (जिला पंचायत सदस्य), मानिक साहू (जनपद सदस्य), कुबेर साहू, शिव सिंहा, नरेंद्र साहू, अज्जू कुमार, महेश जसूजा, सीताराम गजेंद्र, ज्ञानिक साहू, नारायण साहू, लोकनाथ साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। नवरात्र महोत्सव आयोजक समिति के द्वारा मुख्य अतिथि का गुलाल चंदन वंदन से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने समस्त क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की एवं मंच से सभी ग्रामवासियों को हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्र की बधाई देते हुए कहा कि धर्म हमे सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है।
मां नव दुर्गा के यह नौ रूप हमें सांसारिक जीवन में शक्ति और संयम का संतुलन सिखाते हैं। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नामदेव राय, उपाध्यक्ष दुर्वासा साहू, कोषाध्यक्ष गिरवर साहू, सचिव धनु साहू, सह सचिव भूपेन नेताम, प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक विश्वकर्मा, हेमंत सिंहा सभी सदस्य गण अजय सिन्हा, शेखर साहू, गिरजाशंकर, देवदत्त साहू, अमन सिन्हा, डालेश्वर सिन्हा, पुलस्त साहू, कुबेर नेताम, भागवत निर्मलकर, यमन साहू, चोवा साहू, टोमन अंगारे, दीपक साहू, चेतन यादव, अमर सिंह सेन, नूतन निर्मलकर, हेमेंद्र साहू, योगेश निर्मलकर, राजू यादव, पुनीत ढीमर, नरेंद्र निर्मलकर, अमरेश्वर सेन, झम्मन मटियारा, कुलेश्वर साहू, नरेंद्र साहू, ओंकार साहू, मिथिलेश सिंह, देवेंद्र साहू, योगेश निर्मलकर, संजय यादव, भोज राम साहू, पूनम साहू, निरंजन मटियारा, हेमंत साहू, मित्रसेन, पूरन साहू, मिथलेश साहू बड़ी संख्या में माताएं माताएं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Show comments