धमतरी।नवज्योति युवा समिति एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम बलियारा में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के अशोक गुप्ता कार्यपालन अभियंता कृषि मंडी बोर्ड बिलासपुर,अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज बोड़रा वही विशिष्ट अथिति के रूप हीरालाल ध्रुव सरपंच बलियारा,थानेश्वर साहू,उपसरपंच,रामकुमार ध्रुव पूर्व सरपंच,मोहित साहू,लेखराम कवंर,नंदकुमार निर्मलकर,खोमेश यादव,नंदकुमार निर्मलकर, एवंन निर्मलकर, खोमेश यादव, नकुल सिंह कंवर, जहदीप सिंह कंवर, रामलाल साहू, समस्त पंचगण सहित संचालक के रूप में शिक्षक टेकराम कवंर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
Show comments