धमतरी  में बेहद ही चौंका देने वाला एक वारदात सामने आया है जिसमें  3 लोगों ने अपने आपको एसीबी विभाग का बताकर घर में लूटपाट कर ली... प्रार्थी ने रुद्री थाने में आरोपियों को पकड़ने की लिखित शिकायत की है... शिकायत में सोरम निवासी महावीर साहू ने बताया है कि मंगलवार 25 नवंबर को शाम बजे तीन व्यक्ति जो स्वयं को एंटी करप्शन ब्यूरों का बडा अधिकारी बताते हुए घर पर छापेमारी करने की बात कही और..  इधर-उधर करके तलाशी करने लगे ...और इस दरम्यान मेरे घर से एक लेपटॉप, एक आईपैड और 08 मोबाइल फोन जब्त कर ले गए.... वहीं  वारण्ट मांगने पर खुद को मामले की नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि एनएस के मामलों में वारंट नहीं दिया जाता... बहरहाल सीसीटीवी के सामने जो चेहरे नजर आए हैं..उनमें  अधिकारी बने बजरंग दल के रामचंद्र देवांगन की पहचान कर ली गई है... वहीं इस मामले भाजयुमो पदाधिकारी की शामिल होने की सूचना है..इस शिकायत के बाद रुद्री पुलिस 2 लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है... वही एक आरोपी की फरार होने की खबर है.... लेकिन अब देखने वाली बात ये भी है कि इस तरह के इन नकली अधिकारियों द्वारा और कितने वारदात को अंजाम दिया गया है।

Show comments
Hide comments