धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र की अधिकृत भाजपा प्रत्याशी रचना साहू अपने प्रचार प्रसार में कहीं भी कमी नहीं कर रही है। हर वार्ड गली एवं गाँव-गाँव में अपना प्रचार प्रसार कर मिल जुल रही है। एक महिला प्रत्याशी होने के बावजूद कड़ी मेहनत कर सुबह से ही अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान में लगी रहती हैं। बताया जाता हैं कि तबियत खराब होने के बाद भी आराम फरमाने के बावजूदअपने पार्टी के प्रसार प्रचार में लगी हुई हैं जो उनकी सक्रियता व मजबूत इरादे को प्रदर्शित करता हैं। एक कहावत हैं न हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा ठीक इस कहावत को चरितार्थ को सच साबित करने में भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू लगी हुई हैं।
Show comments