News


धमतरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर निरंतर जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास में लगे रहते हैं उनके चेंबर में प्रवेश करते ही हमेशा ऐसे लोगों की भीड़ देखी जा सकती है । ऐसे ही  गांव की एक जरूरतमन्द  दिव्यांग महिला चंद्रिका ध्रुव अपनी समस्या को लेकर उनके दरबार में पहुंची तो श्री चंद्राकर में उनकी भावनाओं का कद्र करते हुए तत्काल समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बुलाकर उन्हें एक ट्राईसाईकिल प्रदान करवाया । एकाएक ट्रायसिकल मिलने पर वो अपने खुशी को रोक नही पाई और चेहरे पर ये खुशी  आंसू बनकर छलक पड़े । ट्रायसिकल मिलने पर चंद्रिका ध्रुव ने नीशू  चन्द्राकर ने सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया।कांग्रेस में निशु के द्वारा जन मदद दिनचर्या

ग्राम भोयना निवासी चंद्रिका ध्रुव पिता भैया राम ध्रुव पूरी तरह से विकलांग  है वह ठीक से चल नहीं पाती। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। विकलांगता की वजह से चंद्रिका अपना  दैनिक कार्य नहीं कर पाती थी। कहीं आने-जाने में भी उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता था। चंद्रिका को महसूस होता था कि कोई ऐसा साधन हो जिससे वह रोज का काम आसानी से कर सके। वह जिला पंचायत कार्यालय पहुँची और उपाध्यक्ष नीशू   चन्द्राकर को अपना दुःखदा सुनाया । नीशू चंद्राकर ने तत्काल समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को बुलाया और उनके माध्यम से चंद्रिका को जरूरत के हिसाब से ट्राइसिकल का वितरण किया गया। ट्राइसिकल मिलते ही चन्द्रिका के चेहरे पर खुशी की लहर दौड गई। उसकी आँखों से खुशी के आँसू छ्लक पड़े। माँ को ट्राईसिकल मिलने पर बच्ची भी खुश हुई। चंद्रिका ने नीशू चंद्राकर् को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी वजह से ही मुझे ट्राईसिकल मिली। नीशू चंद्राकर ने कहा कि महिला की परेशानी दूर होने से उन्हें भी आत्मिक संतुष्टी मिली। नीशू ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की इस तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिला पंचायत के माध्यम से लोगो तक पहुँचाने हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

Show comments
Hide comments