धमतरी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के चयन में गरमा गरमा गर्मी का माहौल बना हुआ है.. वही दो दिग्गजों के आमने सामने होने की प्रबल संभावना जताई जा रही हैं... अगर कांग्रेस के प्रबल दावेदार गुरमुख सिंह होरा के नाम पर हाई कमान मुहर लगाती है तो उनके मुकाबले के लिए भाजपा के लिए एकमात्र ऐसे उपयुक्त प्रत्याशी इंदर चोपड़ा ही विकल्प हैं जो उन्हें टक्कर देने में साहस रखते है.. वही वर्तमान विधायक सहित अन्य दावेदार श्री होरा के लिए बेहद कमजोर प्रत्याशी साबित हो सकते हैं..वैसे देखा जाए तो भाजपा में कुछ दावेदार और भी है जिनमें रामु रोहरा,वर्तमान में भाजपा में शामिल हुए राजेश शर्मा और स्वयं वर्तमान विधायक रंजना साहू भी शामिल है..। मगर जब बात दो तजुर्बेकार में टक्कर की तो फिर राजनीति करवट खुद बदलते नजर आने लगती हैं.. गुरुमुख और इंदर का मुकाबला पूर्व में काफ़ी रोचक भी रहा एक बार जीत तो एक बार हार..वही धमतरी के मतदाताओ भी मन है दोनो दिग्गज खिलाड़ीयो का आमना सामना हो तो ही चुनाव का दंगल देखने का मजा ही कुछ और होगा..अंदरूनी सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा को भाजपा के द्वारा एक बार फिर सेनापति बनाकर इस चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही हैं.. वही स्वयं श्री चोपड़ा भी धमतरी क्षेत्रों के सघन जनसंपर्क में लगकर पार्टी के प्रसार-प्रचार में लगे हुए है..। सबकुछ तय तो है ही लेकिन अब देखना बस यही है कि भाजपा और कांग्रेस में पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा कौन करता हैं..?