धमतरी। धमतरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 19 नवंबर को धमतरी आगमन हों रहा है। उनके सभा को लेकर एकलव्य खेल परिसर में जोरो शोरो से तैयारी चल रही है। वही बिलाईमाता मंदिर और दानीटोला मार्ग पर जजर्र सड़को व गड्ढों को भरने के लिए थूक पालिश काम भी किया जा रहा है।




ये काम किसी से बेगारी में करवाया जा रहा है या फिर टेंडर से.. सड़को में लगते देर नहीं ये लेप उखड़ने भी लगे है।इन मार्गों की दुर्दशा इतनी दयनीय स्थिति में है कि आए दिन कोई न कोई गिरता रहता है। लेकिन सड़को खस्ता हाल बनवाने के लिए कोई पहल नहीं हुई है। सरकार बनाने वाले पब्लिक की किसी को परवाह नहीं है लेकिन उन मंत्रियों के लिए थूक पालिश कार्य जरूरी है। वैसे देखा जाए तो जनता भी कही न कही इस बात के लिए जिम्मेदार हैं जो हर चीज को मूक दर्शक बनकर देखते रहती है जिसके कारण ये सब हालात बने रहते है। वही यहां के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या के प्रमुख कारण है। सड़को में जगह जगह गड्ढे तो है ही साथ ही शहर में धूल गर्दिश बढ़ते ही जा रही है। मगर वाह रे धमतरी की सहनशीलता के प्रतीक ये जनता इन्हें इस बात की  कोई परवाह ही नहीं है। ऐसे थूक छाप काम से कब तक खुश होते रहोगे..? धमतरीवासियो अब जरा जागो अपने आपको पहचानो ..और जरा बदलने की कोशिश करो.. मेरे धमतरिया साथी "कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों"।

Show comments
Hide comments