धमतरी।छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर दंतेवाड़ा से मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करने के पश्चात 4 दिवसीय मोर्चा का आयोजन किया गया... ये मोर्चा 11 नवंबर से प्रारंभ होकर गीदम,जगदलपुर ,कोंडागांव,केशकाल,कांकेर,भानप्रतापपुर, चारामा व धमतरी जिले से होकर 14 नवंबर को रायपुर के प्रदेश शिवसेना कार्यालय  में संपन्न होगा..हिंदू राष्ट्र के अलख जगाने निकले छत्तीसगढ़ शिवसेना को हर जगह  आमजनता का भारी समर्थन मिल रहा हैं ...

13 तारीख को इस मोर्चे का काफिला  देर शाम  धम तरी पहुंचा... जहां पर शिव सैनिकों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया.. हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर निकले इस मोर्चा के द्वारा 13 नवंबर को अंबेडकर चौक एवं रत्ना बांधा चौक एवं 14 नवंबर को सुबह घड़ी चौक एवं बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा किया गया....जिसमें शिवसेना के वक्ताओं ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया... साथ ही रोहिंग्या मुसलमानो का घुसपैठ रोकने व ऐसे लोगों को देश से बहार करने की मांग की है..वही धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर भी उन्होंने अपना रोष प्रकट किया..इसके अलावा शिव सेना के द्वारा  गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग भी छत्तीसगढ़ शासन से की गईं..वही गौतस्करी को पूर्ण रूप से बंद करते हुए..गौ हत्या करने वालो पर धारा 302अर्थात 103 का मुकदमा चलाये जाने सहित....शिवसेना के द्वारा केशकाल में भव्य बूढ़ादेव की मंदिर के जमीन आबंटन की मांग की गई है...इस मोर्चा में छत्तीसगढ़ शिवसेना  प्रमुख धनंजय परिहार,कार्यकारी प्रमुख मधुकर पांडे,युवासेना प्रमुख सन्नी देशमुख, राधा रमन पांडे,आनंद तिवारी,रेशम जांगड़े,संतोष मार्कण्डेय,आनंद तिवारी, सुनील झा,राकेश श्रीवास्तव, हिमांशु शर्मा, बल्लू जांगड़े, विकास ठाकुर,कृष्णा राव जगताप सहित कामगार सेना,युवा सेना सहित ऑटो सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Show comments
Hide comments