जादूगर हीरालाल के हैरत अंगेज मैजिक से दर्शक हुए रोमांचित
धमतरी । धमतरी शहर में लंबे अंतराल के बाद जादूगर आर.के. हीरालाल के द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए जादू शो का प्रदर्शन 22 अगस्त से किया जा रहा है जो निरन्तर जाए रहेगा। हरदिहा साहू समाज भवन में नगर निगम के महापौर रामू रोहरा के मुख्य अतिथि एवं जिला महामंत्री महेंद्र पंडित के अध्यक्षता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर महासचिव विक्रांत शर्मा के विशिष्ट आथित्य ने गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मैजिक शो का शुभारंभ किया गया ।
सर्वप्रथम जनरल मैनेजर नवीन राय के द्वारा सभी अतिथिगणों का स्वागत किया गया।मैजिक शो के शुभारंभ पर महापौर ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद यह मैजिक शो का आयोजन धमतरी में किया जा रहा है जो बहुत ही खुशी की बात है। लोगों को ऐसे खेल का ज्यादा से ज्यादा आनंद लेना चाहिए ताकि आज के मोबाइल जैसे व्यस्त जिंदगी से कुछ लोगों को मनोरंजन व राहत मिले।
वही युवा नेता एवं भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पंडित ने कहा कि जादू का खेल बहुत ही रोमांचित होता है और उसे खेल को देखकर लोग अचंभित भी होते हैं । आज जादूगर आर.के. हीरालाल के द्वारा अनेक हैरत अंगेज जादू का खेल लोगों को दिखाया गया जो वास्तव में तारीफे काबिल है। इस अवसर पर शहर के विशेष आमंत्रित नागरिकगण काफी संख्या में उपस्थित थे। ------------------------
Show comments

