धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रेस क्लब धमतरी द्वारा उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम प्रेस क्लब भवन परिसर में वरिष्ठ पत्रकार शिरोमणि राव घोरपडे जी के द्वारा ध्वजारोहण किया किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात पत्रकारो के द्वारा राष्ट्रीयगान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ पत्रकार शिरोमणि राव घोरपडे ने कहा कि प्रेस क्लब के द्वारा मुझे ध्वजारोहण करने के लिये जो सम्मान दिया उसके लिए मैं आभारी हूं और आशा करता हूं कि सभी पत्रकार अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने में कभी पीछे न हटे। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करते हुए मैंने प्रेस क्लब के मजबूती कें लिए हमेशा अपनी हरसंभव अपनी सहभागिता दिया। आगे भी प्रेस क्लब को अपना सुझाव व मार्गदर्शन देते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब महासंरक्षक सुधीर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एमए फहीम,मेघराज ठाकुर, अध्यक्ष विशाल ठाकुर, महासचिव विक्रांत शर्मा,कोषाध्यक्ष नरेश श्रोती, उपाध्यक्ष उमेश वशिष्ठ,सचिव राज सोनवानी,संगठन सचिव सत्येंद्र शर्मा,रोशन सिन्हा, लोकेश करैत, एम.दाऊदी,पवन साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।