किशोरी बालिकाओं को दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण...
धमतरी । महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के अंतर्गत बाबू पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम धमतरी में पाँच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में धमतरी के पाँच स्कूलों की किशोरी बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के समन्वय से महिला ट्रेनर द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी और व्यवहारिक तरीकों से प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति विभा चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।समापन दिवस पर "एक पेड़ बेटी के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण किया गया और सभी उपस्थितों को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर अपराध, मासिक धर्म स्वच्छता तथा महिला अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
वही अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप पधारे जिला पंचायत सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति विभा चंद्राकर ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में एक उद्देश्य तय करके पूरी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर ने महिला कानून और सखी सेंटर द्वारा दी जा रही सभी सेवाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण केंद्र से जिला समन्वयक, सखी वन स्टॉप सेंटर टीम, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, मल्टी टास्क कर्मी और स्कूलों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
Show comments