धमतरी। धमतरी में इन दिनों झोलाछाप पत्रकारो के आतंक से लोग काफी परेशान व हलाकान तो हैं वही ये कही भी लेनदेन करने से गुरेज भी नही करते...इन टोपीबाज पत्रकारो का एक नया मामला सामने आया है..? बीते दिनों एक निजी स्कूली छात्र से मारपीट के मामले में नया मामला सामने आया था।जिसकी खबरों को बकायदा इन स्टंटबाज पत्रकारो ने अपने मोबाईल में कैद भी किया..लेकिन इनकी खबरे मोबाईल में कैद होकर रह गई.. जानकारी के अनुसार, स्कूल डायरेक्टर के बेटे द्वारा बच्चे से मारपीट किए जाने की खबर को प्रकाशित न करने के एवज में तथा कथित इन पत्रकारों पर रकम लेने का आरोप लगने लगा है। इस घटना से स्थानीय पत्रकारिता जगत में हलचल मचा दी है और पत्रकारों के बीच यह भी चर्चा का विषय बन गया है कि यह पैसा आखिर किस उद्देश्य से लिया गया और क्यो लिया गया।
इस पूरे प्रकरण को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों में गहरा रोष है।साथ ही इस प्रकार के झोलाछाप व पाखंडी पत्रकारो से पत्रकारिता जगत का नाम कलंकित भी हो रहा है ऐसे छूटभैये पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर विचार किया जा रहा है। धमतरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे तिकड़मबाज पत्रकारो से सावधान रहें जो पत्रकारिता का दुरुपयोग कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे को बदनाम कर रहे हैं। हम ऐसे किसी भी कृत्य की निंदा करते हैं और लोगों से ऐसे कथित पत्रकारों से सतर्क रहने का आग्रह करते हैं।
बहरहाल यह घटना पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है। देखना होगा कि इस मामले में आगे ऐसे वसुलीबाज पत्रकारो पर क्या एक्शन लिया जाता है... ?