धमतरी जिला हिंदी साहित्य समिति द्वारा देश के सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि सुरजीत नवदीप के 89वें जन्मदिन  निजी निवास पर धूमधाम से मनाया गया...इस जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक संग़ठन,साहित्यकारो, पत्रकारो व समाजसेवियों द्वारा कवि सुरजीत नवदीप का  सम्मान किया गया...


उनके इस जन्मदिवस के अवसर पर प्रेस क्लब परिवार एवं स्थानीय साहित्य जगत के लोगो ने  भी उनके निवास स्थल पहुँचकर उन्हें बधाई देकर उनकी स्वस्थ जीवन व दीर्घायु होने की कामना भी की.. उपस्थित बुद्धजीवीयो ने इस अवसर कहा कि कवि सुरजीत नवदीप जितने सरल हैं उनके बारे में कहना उतना ही कठिन है...

.ऐसा कोई भी नही जो उनके कविताओं में ठहाके न लगाएं..कवि सुरजीत नवदीप ने धमतरी को  साहित्य जगत में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई हैं...

इसके अलावा  देश के नामी गिरामी कवियों को स्थानीय मंच में धमतरी भी बुलवाए..वे धमतरी के अनमोल धरोहर के साथ साथ इस धर्म नगरी की पहचान भी है...ऐसे  कवि का 89 वा जन्मदिन हम धूमधाम से मना रहे है जो हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है..

इस अवसर पर समाजसेवी दीपक लाखोटिया, जानकी प्रसाद शर्मा,रंजीत भट्टाचार्य,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष दीप शर्मा, मेघराज ठाकुर, एम.ए.फहीम,डॉ.सरिता दोशी,प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल ठाकुर,महासचिव विक्रांत शर्मा,कोषाध्यक्ष नरेश श्रोती,उपाध्यक्ष उमेश वशिष्ठ, संग़ठन सचिव सत्येंद्र शर्मा सहित प्रेस क्लब परिवार व समस्त पत्रकार साथी व गणमान्य जन उपस्थित थे... कार्यक्रम का संचालन डूमनलाल ध्रुव  के द्वारा किया गया।

Show comments
Hide comments