एक जन प्रतिनिधि का कार्य क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं एवं तकलीफों के निराकरण हेतु होता है जिसके दायित्व व कर्तब्य से क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो जाता है।जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर को लगातार तीसरी बार जनमानस ने चुना है।कही न कही उनके विकास कार्य व जन समर्पण की भावना का नतीजा हैं कि अलग अलग जिला पंचायत क्षेत्रों से चुनाव लड़कर जनता के बीच अपनी स्वच्छ छवि  एवं व्यवहार को क़ायम रखते हुए तीसरी बार उन्होंने जनता का विश्वास जीता और विपरीत परिस्थितियों में भी चुनाव में विजय प्राप्त की। 


इसका मूल कारण यही हैं कि जनता के बीच सदैव अपनी उपस्थिति दर्ज कराना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कराने हेतु सदैव तत्पर रहना। इसी कड़ी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें स्कूलों में व्याप्त समस्याओं के प्रति ग्रामीणों ने ध्यानाकर्षण एवं आवेदन किया था। इसी तारतम्य में उनके द्वारा पूर्व एवं वर्तमान क्षेत्र में स्कूल शिक्षा मदद से विभिन्न निर्माण  कार्यों की स्वीकृति दिलवाई गई है।इसके अंतर्गत माध्यमिक शाला दर्री में शौचालय मरम्मत एवं टाईल्स कार्य हेतु .50 लाख माध्यमिक शाला कलारतराई में शौचालय एवं फ़र्श मरम्मत हेतु 2.51 लाख हायर सेकेंडरी स्कूल पोटियाडीह में शौचालय निर्माण हेतु 2.06 लाख हायर सेकेंडरी स्कूल झिरिया में छत मरम्मत कक्ष मरम्मत एवं शौचालय मरम्मत हेतु 7.00 लाख हाई स्कूल कसावाही में शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डाही में फर्श मरम्मत हेतु 2.50 लाख की स्वीकृति स्कूल शिक्षा मद के अंतर्गत दिलायी गई है इसके लिए क्षेत्र के सरपंच , ग्रामीण जन एव शाला विकास समिति के सदस्यों ने इन स्वीकृत कार्यों के लिए कविता योगेश बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया है।







Show comments
Hide comments