धमतरी। क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जिला चिकित्सालय धमतरी में व्याप्त विभिन्न अव्यवस्थाओ को लेकर विधानसभा में ध्यान आकर्षण कराकर उन्होंने सदन में सरकार को घेरते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय धमतरी में आए दिन मरीजों की अनेक शिकायत रहती है |  कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारीयों जैसे कलेक्टर ने भी इस संबंध में जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर को समय पर आने के लिए निर्देशित किया किंतु कुछ डॉक्टर समय पर नहीं आ रहे हैं  | उन्होंने कहा धमतरी जिला अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है मगर सुविधाओं में प्रतिदिन कमी हो रही है जिसके कारण गरीब असहाय वर्ग के लोगों को निजी अस्पताल की ओर रुख करना पड़ा है कई लोग जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिससे उनकी जान चली जाती है अभी-अभी कुछ दिनों से जिला चिकित्सालय कि शिकायत आम बात हो गई है  कुछ अस्पताल के कर्मचारियों की निजी अस्पताल में मिलीभगत है | डिलीवरी एवं अन्य केश  में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा निजी अस्पताल में जाने के लिए सुझाव दिए जाते हैं कि यहां डॉक्टर की कमी है इलाज की सुविधा नहीं | अगर आप बेहतर इलाज चाहते हैं तो धमतरी के निजी अस्पताल में जाना होगा एवं वही कर्मचारी मरीजों को निजी अस्पताल में भेज देते हैं  | विधायक महोदय ने सदन में अवगत कराया की  एनेसथिसिया के डॉक्टर नहीं है सर्जरी में समस्या हो रही है अनेक तरह की समस्या बताकर मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा जाता है  जिससे मरीजों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ता है | उन्होंने सदन को अवगत कराते यह भी कहा जिला अस्पताल में आए दिन मशीन खराब रहती है  कभी एक्स-रे मशीन खराब रहती है तो कभी सोनोग्राफी की मशीन खराब रहती है अगर मशीन ठीक है तो डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते  | मरीज को बेहतर पौष्टिक व संतुलित आहार भी प्रदान नहीं किया जा रहा हैं  |साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जिले में नहीं होने के कारण जनता में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश है  |   विधायक नें जिला अस्पताल में सुविधा बढ़ाने के लिए विभिन्न मांगे जैसे पहली मांग जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तर का शिशु अस्पताल , दूसरी मांग सर्व सुविधा युक्त दो मेजर ऑपरेशन थिएटर , तीसरी मांग औषधि स्टोरेज के लिए नवीन भवन , चौथी मांग आधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष , पांचवी मांग मोतियाबिंद सर्जरी , छठवीं मांग एमआरआई मशीन कि स्थापना व नियमित रेडियोग्राफर व रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती ,साथ में 200 बिस्तर नया हॉस्पिटल कि मांग विधायक ओंकार साहू नें  विधानसभा सत्र के दौरान रखी  |

Show comments
Hide comments