धमतरी।एग्जिट फाउंडेशन रुद्री मे साई जन्मोत्सव महोत्सव पर राकेश छाजेड द्वारा  दिव्ययांग बच्चो के साथ भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। इस अवदर पर दिव्ययांग बच्चो के  द्वारा भक्ति मय साईं भजन की प्रस्तुति दी गई। दिव्यांग बच्चों के मनमोहक भजन का  महेंद्र खंडेलवाल,विक्रांत शर्मा( बिट्टू ), रोशन छाजेड, आकाश कटारिया, मुकेश वरर्दियानी,अजय मित्तल, हरेश खटवानी, मनीष रूपवानी आदि लोगो ने खूब सराहा।


 गौरतलब रहे एग्जिट फाउंडेशन के दिव्ययांग विद्यार्थियों ने अनेक स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा व साहस का परिचय दे चुके हैं जो शहर के लिए गौरव की बात है। वहीं शहरवासियों द्वारा क्  भी समय-समय पर यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर इन दिव्ययांग बच्चों का हौसला बढ़ाया जाता है जो उल्लेखनीय हैं।

Show comments
Hide comments