धमतरी। एनएसयुआई के राष्ट्रिय अध्यक्ष वरुण चौधरी के आव्हान पर 05 दिसंबर को दिल्ली में एनएसयुआई द्वारा संसद घेराव किया जाना है जिसमे देश के हर कोने से छात्र लाखो की संख्या में शामिल होंगे ...
एनएसयूआई 6 मांग को लेकर संसद मार्च कर रही है जिसमे पहला मांग शिक्षा बजट कटौती और छात्रवृत्ति रोकना बन्द करने दूसरा आंदोलनकारी छात्रों पर फ़र्जी मुकदमा है उसे वापस लेने तीसरा आरक्षण नीति का शख्ती से पालन करने चौथा देश मे लगातार पेपर लीक एवं परीक्षा घोटाला बन्द कराने पाचवा अग्निपथ योजना बन्द कराने एवं अंतिम व छठवा मणिपुर में पुनः शांति स्थापित हो ।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी एवं एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश पर धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में प्रशांत शर्मा ,ओमप्रकाश मानिकपुरी,जय श्रीवास्तव, पूरन सोनी,अमन साहू,तेज़ प्रकाश साहू,सुदीप सिन्हा, जय ध्रुव,चन्दू सोनकर,सुनील सिन्हा, लक्की निर्मलकर,सूर्या कश्यप, अरविंद यादव,चैतन्य साहू,अज्जु देवांगन,तेजप्रताप साहू,उदय साहू सहित दर्जनों की संख्या में धमतरी के कार्यकर्ता रवाना हुए.....बड़ी संख्या में जिले के एनएसयूआई कार्यकर्ता संसद मार्च के लिए दिल्ली रवाना हुए है....।