धमतरी।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ धमतरी द्वारा टी आर जगदल्ले जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के आदेशानुसार, चेतन हिंदूजा जिला मुख्य आयुक्त के निर्देशन, डॉ .गणेश प्रसाद साहू अध्यक्ष के मार्गदर्शन एवं डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस सह अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन डॉ शोभाराम देवांगन शा उ मा वि धमतरी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नम्रता गांधी कलेक्टर धमतरी एवं पदेन संरक्षक , विशिष्ट अतिथि आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक धमतरी, अध्यक्षता डॉ .गणेश प्रसाद साहू जिला संघ अध्यक्ष रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर ईश प्रार्थना के साथ किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का स्कार्फ के साथ स्वागत किया गया।
स्वागत उद्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने सभी 74 राज्यपाल पुरस्कार उत्तीर्ण स्काउट गाइड को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है जिसे कड़ी मेहनत से हासिल किया जाता है । सभी बच्चों को 10 एवं 12वीं में 10 अंक बोनस के बारे में बताते हुए कहा कि यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि अलग से बोनस के रूप में 10 अंक मिलता है । भारत में स्काउट गाइड की शुरुआत स्थापना 1909 में किया गया जिसकी स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है ।
नम्रता गांधी कलेक्टर ने कहा कि जब मैं इन बच्चों को देखती हूं तो मुझे मेरी बचपन की यादें ताजा हो जाती है । जब पुरस्कार वितरण चल रहा था तो मैंने कुछ बच्चों से बात की तो उनकी बातों को सुनकर प्रसन्नता हुई। एक बच्चे को मैने पूछा कि सेवा करते हो तो उन्होंने कहा कि रास्ते में मैने एक कुत्ते को रोटी खिला के आई, एक ने कहा मैंने एक वृद्ध को सड़क पर कराया यह सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई । बच्चे की इस उम्र में उनकी मानसिकता ये है तो निश्चित ही आगे चलकर अपने लक्ष्य को पाने में सरलता होगी । हम सभी को सदैव सेवा, सहयोग एवं समर्पण भाव से बच्चों के विकास के लिए तैयार रहना होगा। स्काउटिंग त्याग और निःस्वार्थ सेवा भाव का प्रतीक है। जो सदैव मानव के साथ-साथ संपूर्ण जीव जंतुओं से प्रेम करना सिखाता है।
आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक धमतरी ने कहा कि जब से मै धमतरी में आया हूँ तब से मैने देखा है कि स्काउट गाइड के बच्चे हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह, नशा मुक्ति अभियान, जल जगार, स्वच्छता अभियान आदि इसका उदाहरण है। जैसा कि अध्यक्ष महोदय ने जमीन की मांग की है तो इस बारे में मैं ये दावा नहीं कर सकता कि जमीन दिला सकता हूं लेकिन इतना कह सकता हूं लेकिन अगर संस्था को लगता है हमारे प्रशिक्षण के लिए जगह की कमी है तो हमारे पुलिस ग्राउंड, जिला मुख्यालय ग्राउंड में अपना ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर सकते है । पुलिस प्रशासन की ओर से आपका स्वागत रहेगा,अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सकते है ।
डॉ.गणेश प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष ने स्काउटिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग हमे मानवता की सीख देती है , हमे सुनागरिक बनाती है । कलेक्टर महोदया से ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन की मांग करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के प्रशिक्षण के लिए जगह न होने के कारण हमें स्कूल में करना पड़ता है जिसके कारण स्कूल की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है जिसके अभाव में प्रशिक्षण समय पर नहीं हो पाता है और बच्चे वंचित रह जाते है ।
तत्पश्चात सभी राज्यपाल पुरस्कार उत्तीर्ण स्काउट गाइड , समस्त स्थानीय संघ के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्षगण, सभापति विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड के उत्कृष्ट स्काउटर-गाइडर, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालयों के स्काउटर-गाइडर , समस्त प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को बारी बारी से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डी के साहू जिला सचिव तथा आभार डॉ .गणेश प्रसाद साहू अध्यक्ष के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
इस अवसर पर भगत यादव जिला कोषाध्यक्ष, गजानंद साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, डोलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, हिरेन्द्र साहू आजीवन सदस्य प्रतिनिधि, नेतू राम यादव अध्यक्ष धमतरी, विजय साहू सभापति,उपाध्यक्ष डॉ. मंजूषा साहू,मनीष साहू अध्यक्ष कुरूद, बालगोविंद साहू अध्यक्ष मगरलोड, महेंद्र नेताम अध्यक्ष नगरी, वेदनाथ चंद्राकर राजेश साहू विमल मिश्रा सभापति, राजेश पांडे, मिथिलेश सिन्हा, जी आर साहू, अरुणा नेताम, वीणा खत्री, हसनुद्दीन उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा ,सुधीर गुप्ता, हीना भेसले डीओसी गाइड, टिकेश्वर पाण्डेय सह सचिव, जीवन लाल साहू डीटीसी, भारत लाल साहू, रजनी जगताप, भारत लाल साहू प्रशिक्षण सलाहकार, नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट,मोहित राम बनपेला सचिव धमतरी, दुधेश्वर साहू सचिव नगरी, मानसिंग कपूर सचिव मगरलोड, सोहन साहू, हिरेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला युवा समिति उमेश्वरी कंवर ,उर्मिला ध्रुव, हेमंत जांगड़े, हेमंत साहू ,दुवेंद्र मांडवी, गणेश्वर साहू, योगेन्द्र साहू , ऐश कुमार, गायत्री बोदले, अनिता गौर, वीरेंद्र सिन्हा, तारकेश्वर, मुकेश पटेल, कुणाल खरे, नीलकमल साहू, खेमलाल सिन्हा, तेजेस, मयंक, वेदिका, मानसी आदि उपस्थित रहे।