धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के आत्म अनुभूति तपोवन में ब्रह्माकुमारी संस्था के जापान एवं फिलिपीन्स की डायरेक्टर रजनी दीदी का आगमन हुआ ।रजनी दीदी ने 1982 में जापान में और 1983 में फिलीपींस, हांगकांग और कोरिया जैसे एशियाई देशों में ब्रह्माकुमारीज की आध्यात्मिक सेवाएं शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि जापान में ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं का अनुभव सुनाते हुए रजनी दीदी ने कहा कि वहां के लोगों को भारत के प्राचीन राजयोग का बहुत क्रेज है । वहां धर्म का प्रचार नहीं कर सकते लेकिन ईश्वरीय ज्ञान देने के लिए मेडिटेशन केफै बने हुए हैं । वहां के लोग बहुत इमानदार, नम्रचित होते हैं । भारत के लोग धर्म के प्रति बहुत श्रद्धालु, आस्थावान होते हैं । द्वितीय विश्व युद्ध में जापान की स्थिति बहुत खराब हो गई थी लेकिन उसके बाद वहां के लोगो ने 16 -17 घंटे काम करके पहले से अच्छी स्थिति बनाईं । भौतिक रीति से सम्पन्न होने के बाद भी वहां जिवन में सुकून, शांति नहीं है, भाग दौड़ की जिंदगी है । वहां के लोग ब्रह्मा कुमारी बहनो को बहुत आदर देते हैं ।
इस अवसर पर इंदौर जोन की डायरेक्टर हेमलता दीदी जी, ज्ञान सरोवर माउंट आबू से संगीता बहन भी उपस्थित थे । ब्रह्माकुमारीज की धमतरी जिले की प्रभारी सरिता दीदी जापान से आई रजनी दीदी का स्वागत किया और पुन: आने का निमंत्रण भी दिया ।
कार्यक्रम में इस अवसर पर धमतरी शहर के अनेक लोगों के साथ जिले के कुरूद, मगर लोड, भखारा, नगरी, बीरगुड़ी, बेलर सहित,पुरुर से हजार से भी अधिक लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम के अंत में दीदी ने सभी को ईश्वरीय प्रसाद भी दिया।