धमतरी।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से धमतरी में एक 16 दिवसीय सक्रियता अभियान का आयोजन किया गया हैं। यह अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जो मानव अधिकार दिवस के अवसर पर संपन्न होगा।
इस अभियान के तहत शासकीय नत्थु जी जगताप नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में एक शपथ ग्रहण और रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री अनामिका शर्मा संरक्षण अधिकारी, उषा ठाकुर केंद्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर तृप्ति साहू कार्यालय सहायक,आरक्षक श्रीमती अमृता सेंगर सहित विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक, और बालक-बालिकाएं आदि उपस्थित रहे।
Show comments