लोगों की मांग पर आयजको ने गरबा एक दिन और बढ़ाया... गरबाप्रेमियो की मांग पर 11 अक्टूबर को होगा समापन....
धमतरी।झंकार गरबा आयोजन समिति के द्वारा करवाए जा रहे हैं गरबा महोत्सव को लेकर लोगों में अच्छी खासी उत्साह देखी जा रही है।इस गरबा महोत्सव में प्रतिदिन सभी प्रतिभागियों द्वारा कुछ न कुछ नया गेटअप देखने को तो मिल रहा हैं साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक झंकार गरबा में आपको देखने को मिलेगा...
वही खुशी फर्नीचर व साहू ज्वेलर्स के द्वारा प्रतिदिन प्रतिभागियों को आकर्षक पुरुस्कार भी प्रदान किये जा रहे है।आयोजन समिति के संचालक नेहा ठाकुर व कमल वरयानी ने बताया कि गरबा प्रेमियों की मांग पर 10 अक्टूबर तक चलने व वाली यह गरबा महोत्सव का समापन अब आज 11 अक्टूबर को होगा..
गरबा महोत्सव के आठवें दिन शहर समाजसेवी ऋतुराज पवार व नगर निगम के प्रभारी आयुक्त पीसी सार्वा ,प्रेस क्लब महासचिव विशाल ठाकुर विशेष रूप से शामिल हुए और इस गरबा आयोजन समिति की जमकर तारीफ की।
जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी ने भी कुछ पल गरबा नृत्य में शामिल होकर लुत्फ उठाया।इस अवसर पर आयोजनकर्ताओ द्वारा उनका सम्मान भी किया गया।
वही 8 वे दिन प्रखर समाचार के प्रबंध संपादक व संरक्षक दीपक लखोटिया के द्वारा किड्स प्रतिभागी रेयांश सोनी,आरव यादव,गर्ल्स-प्रिया मिश्रा,जेशिका सोनकर,बॉयज-चमन यादव,हिमांशु व श्रेयांशी विश्वकर्मा,शिवा सोनी व गुंजा सोनी को प्रखर पुरुस्कार प्रदान किया गया। वही प्रेस क्लब के महासचिव विशाल ठाकुर व धमतरी टीवी के डायरेक्टर द्वारा विशेष प्रस्तुति के लिए धमसिखा गजभिए, राधिका व निधि गिलहरे को प्रदान किया गया।
गरबा महोत्सव में प्रतिदिन प्रखर समाचर के प्रबंध संपादक व झंकार गरबा इवेन्ट के संरक्षक दीपक लखोटिया, संयोजक सरिता दोशी,नेहा ठाकुर,कमल वरयानी,प्रायोजक प्रिन्स छाबड़ा,भावेश साहू,कन्हैया देवांगन सहित आयोजन समिति के
सुमित गोस्वामी,पार्थ हिरवानी,लक्ष्मी देवांगन ,विकास मोटवानी ,अमन ठाकुर, रंजना साहू , गार्गी गिलहरे , हर्षा माहेश्वरी , तेजस सिन्हा,यश सेन, नवीन साहू आदि सदस्य उपस्थित थे।वही निर्णायक के रूप अन्नू नन्दा व प्रतिभा अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशेष मनोरंजक व मंच संचालन अमरनाथ गजपाल के द्वारा किया जा रहा है।
Show comments