धमतरी।जिला प्रशासन के द्वारा धमतरी जिले में 5 व 6 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय जल जगार महोत्सव कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं..इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित देश विदेश से नामचीन हस्तियो की शामिल होने की बात की जा रही हैं। वही इस कार्यक्रम के पूर्व एक बहुत ही पीड़ा दायक और दुखद मामला भी सामने आया हैं .. एक और जहां छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को रोजी-रोटी देने की बात कह रही है तो वही दूसरी ओर जल जगार कार्यक्रम के व्यवस्था के नाम पर सड़क के किनारे स्थित एक गरीब परिवार की रोजी रोटी देने वाली एक व्यवसाय को जिला प्रशासन के द्वारा छीन ली गई..पीड़ित व्यक्ति राजकुमार की माने तो नवरात्रि का पर्व हैं और इस दौरान होटल के व्यवसाय में कुछ आमदनी ठीक ठाक हो जाती थी..मगर जिला प्रशासन के द्वारा जल जगार कार्यक्रम के चलते उनके इस फुटकर व्यवसाय को हटवाने का आदेश दिया गया हैं.. जिसके कारण वे यहां से अपने व्यवसाय को बंद कर हटा रहे है..
लेकिन गौरतलब करने वाली बात यह भी हैं अगर इस गरीब के सड़क किनारे स्थित प्रतिष्ठान से जल जगार महोत्सव में कुछ अड़चने आ रही थी इस गरीब व्यवसायी को किसी दूसरे जगह व्यवस्थित किया जाना चाहिए था ..मगर कहावत हैं न अति उत्साही से काम करने वाले कुछ न कुछ गलत काम जरूर कर देते हैं.. बहरहाल 5 लोगों की पेट रोजी चलने वाले इस होटल व्यवसाय के आय के स्रोत को जिला प्रशासन के द्वारा बंद करवा दिये जाने से इस गरीब परिवार पर दाना पानी की मुसीबतें साफ प्रतीत होते नजर आ रही हैं।