धमतरी। रुद्री में शटर तोड़कर कुछ दुकानों में चोरी की वारदात होने की खबर है।मिली जानकारी अनुसार बीती रात 27 सितंबर की अर्धरात्रि में सुबह 3 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने लगभग 10 दुकानो के शटर को तोड़ा गया है जिसमें से 4 दुकानों के अंदर घुसकर गल्ले में रखे पैसों और सामान की चोरी की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्री के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू के दुकान चित्रा फोटो एवं स्टेशनरी मार्ट में दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर चोरी किया गया है, इसी क्रम श्याम होटल रुद्री में शटर तोड़कर गल्ले में रखे 3 हजार रुपए के चिल्हर, नरेंद्र आटो सेंटर से लगभग 12 हजार रुपए नगद, नित्या फोटोकॉपी जनरल स्टोर्स से 5 हजार रुपए के सिगरेट, गुटखा की चोरी की गई है, चोरों के इस करतूतों के कारण पूरे रुद्री के दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है क्योंकि रुद्री चौक में पूर्व में भी इस तरह के कई बार चोरी हो चुकी है। जिसकी विधिवत शिकायत रुद्री चौक के व्यापारियों द्वारा की गई है । लेकिन अज्ञात चोर नही पकड़े जाते है जिसके चलते इन अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है। रुद्री में हुई चोरी के संबंध में सभी व्यापारियों ने विधिवत लिखित शिकायत कर पुलिस प्रशासन से उक्त अज्ञात चोरों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है साथ ही रात्रि में ज्यादा पुलिस गश्त करने की बात कही गई है। इस संबंध में पुलिस विभाग को खबर लगते ही अज्ञात चोरों को पकड़ने चौक और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, पुलिस विभाग द्वारा जल्द ही अज्ञात चोरों को पकड़े जाने की बात कही जा रही है ।
पुलिस रक्षित केंद्र के करीब रुद्री चौक में शटर उठाकर चोरी की घटनाएं
Friday, September 27, 2024 by
Dhamtari TV

Show comments