धमतरी।सर्व अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 21 अगस्त यानी बुधवार के दिन भारत बंद  का ऐलान किया गया है। इस दिन देश में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर दलित विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिए हैं।

इसी निर्णय के तहत  सर्व आदिवासी समाज धमतरी के द्वारा भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर धमतरी जिले में भी बंद करने का आव्हान किया गया है। सर्वाधिक समाज के धमतरी जिला अध्यक्ष जीवराखन मरई ने बताया कि  सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के संबंध में जो फैसला दिया है उसी के विरोध में समूचा धमतरी बुधवार 21 अप्रैल को बंद रहेगा। श्री मरई ने सभी व्यवसायी व व्यापारी संगठनों से अपील किया हैं कि उक्त तिथि को अपना व्यवसाय बंद रखकर हमारे विरोध प्रदर्शन को समर्थन करें।

Show comments
Hide comments