एक पेड़ मां और मातृभूमि के नाम अभियान के तहत सेवा समर्पण प्रकल्प द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों नत्थूजी जगताप स्कूल प्रांगण ,नागेश्वर मंदिर परिसर, राधा कृष्ण मंदिर परिसर, शांतिघाट मुक्ति धाम परिसर में  वृक्षारोपण किया गया जिसमे उपस्थित सदस्यों ने एक एक पौधे रोपे और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। प्रकल्प के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर ने बताया की यह प्रकल्प के सेवा कार्य उद्देश्य मे शामिल है और पूरे श्रावण माह भर एक अभियान की तरह प्रतिदिन नगर में स्थान चिन्हांकित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी शुरुआत कल गुरुपूर्णिमा के दिन से किया गया जिसमें प्रमुख रूप से कुंदन सिंह  मीडिया प्रभारी, संजय जेठवानी सह कोषाध्यक्ष, प्राचार्य श्री पटेल जी, श्री पैकरा सर, कमलेश यादव, मुकेश साहू, विशाल ब्रह्म, छोटू यादव ,चंद्रहास कहार, देवेन्द्र ध्रुवंसी, मिलन साहू, पप्पू साहू, और प्रकल्प के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Show comments
Hide comments