धमतरी।लोक सभा चुनाव 2024 के  परिप्रेक्ष्य में धमतरी विधान सभा के अंतर्गत अछोटा जोन की बैठक आदिवासी भवन मथुरा डीह में संपन्न हुई अछोटा ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के  प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष बड़ी संख्या में शामिल हुए वहाँ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए जन प्रतिनिधियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 साल से झूठे वादे कर जनता को छला व लूटा जा रहा है इसके बारे में आम जनता को जाकर बताना है की कैसे वर्तमान समय में मंहगाई व बेरोज़गारी से जनता की कमर टूट चुकी है वही राष्ट्र वाद तथा धर्म की आड़ में राष्ट्र को बाँटा जा रहा है । वर्तमान में कांग्रेस द्वारा जो 5 न्याय की गारंटी  दी गई है जिसमे महालक्ष्मी नारी न्याय योजना जिसमे प्रत्येक ग़रीब महिला को साल में 1 लाख रुपये सीधे उसके खाते में दिये जायेंगे तथा किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ़ किया जावेगा युवाओ को रोज़गार दिया जाएगा रोज़गार गारंटी योजना के तहत मज़दूरी दर 400 रुपया किया जावेगा इन सब बातो को जन जन तक पहुँचाना है क्योंकि वर्तमान समय में जनता महँगाई बेरोज़गारी से त्रस्त हो चुकी है सामान्य जनमानस को किसी भी प्रकार का  लाभ या राहत वर्तमान केंद्र सरकार द्द्वारा नहीं दिया जा रहा है बल्कि  मीडिया एवं समाचार के माध्यम से झूठा प्रचार प्रसार कर वाहवाही लूटी जा रही है । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को बहुमत से जिताना है साथ ही केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू अछोटा ज़ोन  की प्रभारी कविता योगेश बाबर ,ताम्रध्वज  साहू के भ्राता पूरन लाल साहू, घनश्याम साहू ,योगेश बाबर ,भोलाराम देवांगन, अशोक देवांगन, जनपद सदस्य सरिता यादव ,मोहित देवांगन ,बीरबल ध्रुव ,अर्जुन साहू ,केशव साहू ,हरिराम सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच गण बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जीवराखन देवांगन अध्यक्ष अछोटा ज़ोन ने किया ।

Show comments
Hide comments