धमतरी। धमतरी जिले में आज वर्ड वेटरिनरी डे पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा होटल नानक शाह सभा गृह मे मनाया गया.. इस कार्यक्रम में जिले के वेटनरी टीम के अलावा रायपुर से भी पशु चिकित्सक इस कार्यक्रम में शामिल रहे..कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ ए टोडर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय धमतरी एवं उपस्थित अथितियों द्वारा राधा कृष्ण के  चित्र पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ... कार्यक्रम में मौजूद डॉ. टीआर वर्मा,डॉ.एमएस बघेल, डॉ. सुरेंद्र कुमार कुर्रे व डॉ. अमित नागेश आदि ने  बताया कि अप्रैल माह के आखिरी शनिवार को वर्ल्ड वेटरिनरी डे सेलिब्रेट किया जाता है।

उन्होंने इस दिन का महत्व और पशु चिकित्सकों के महत्व को सामाजिक रूप से प्रमोट करने की बात कही. उनके द्वारा आगे बताया गया कि  "यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जब पशु चिकित्सकों का अहम रोल पशुओं के स्वास्थ्य और जनस्वास्थ्य के लिए उचित देखभाल सुनिश्चित करने में है.वर्ल्ड वेटरनरी डे का मुख्य उद्देश्य है कि हम जानवरों और मनुष्यों के बीच सम्बन्ध की महत्वपूर्णता को समझ सकें. पशु चिकित्सा के माध्यम से हम न केवल पशुओं को बल्कि लोगों को भी अच्छे स्वास्थ्य और संबंधों के लिए जागरूक करें."वही इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य की देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए पूरे देश भर में जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें शुगर बीपी की जांचकर ब्लड डोनेट भी किया गया..... वही कार्यक्रम में उपस्थित पशु चिकित्सकों सहित कर्मचारी,पशु औषधी संचालक,गौ सेवको, पशु प्रेमियों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर  डा मनमोहन वैष्णव एम डी मेडिसिन  जिला चिकित्सालय धमतरी, डा एम एस बघेल उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं,डा टी आर वर्मा अतिरिक्त उपसंचालक पशुचिकत्सा सेवाएं, डा अमित नागेश अध्यक्ष छ ग राजपत्रित पशुचिकित्सा अधिकारी संघ धमतरी,डा मयंक पटेल उपाध्यक्ष छ ग राजपत्रित पशुचिकित्सा अधिकारी संघ, डा सुरेंद्र कुमार कुर्रे वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी धमतरी,डा प्रह्लाद लाउत्रे अतिरिक्त उपसंचालक नगरी,डा टी एल साहू वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी कुरूद ,डा गामिनी दादर वी ए एस कुरूद, डा सीमा कृपलानी वी ए एस डी आई लैब धमतरी,डा दीपक नाग वी ए एस बेलरगांव,डा लेखराम कंवर वी ए एस मगरलोड,डा प्रमोद ठाकुर वी ए एस सिंगपुर, डा भुजेंद्र सोनी वी ए एस मगरलोड, डा आराधना यादव वी ए एस मरौद, डा जी पी सूर्यवंशी वी ए एस कार्यालय उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाऐं, डा स्मृति श्रवण वी ए एस कार्यालय उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाऐं,डा रितु दास वी ए एस केरेगांव, एन आर टंडन अध्यक्ष, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ धमतरी सहित विभिन्न पशुचिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गण, जिला धमतरी के चारों विकासखंडों में संचालित मोबाइल पशुचिकित्सा इकाई में कार्यरत पशुचिकत्सक एवं पैरावेट,गौसेवकगण नीरज पांडेय एवं  पुष्पेंद्र वाजपेई, पशुऔषधी निर्माता कंपनी इंटास एवं वेटोक्विनोल के प्रतिनिधि,पशु औषधी विक्रेता फर्म राज मेडिकल एवं हरी मेडिकल धमतरी के संचालक आदि उपस्थित थे।

Show comments
Hide comments