धमतरी । रामनवमी के पावन पर्व पर श्री राम नवमी आयोजन समिति के द्वारा धर्म की नगरी से अंलकृत धमतरी मे विशाल शोभयात्रा का आयोजन किया गया

जिसमे लगभग 7 हजार से अधिक  रामभक्तो ने बाजे गाजे व नयनाविराम श्रीराम जी की रथयात्रा एवं झांकी निकालकर नाचते गाते राम के रस मे डुबकर इस शोभायात्रा में शामिल हुए। 

रामनवमी आयोजन समिति महाकालेश्वर मंदीर बनियापारा के द्वारा रामनवमी महोत्सव को लेकर  आकर्षक स्वर्ण रथ की भांति अंलकृत रथ पर भगवान श्री राम जी को विराजमान कर विधिवत् पूजा अर्चना के पश्चात् शाम 5 बजे जय श्री राम जयघोष के साथ हजारो की संख्या मे भगवा ध्वज लहराते बनियापारा महाकालेश्वर मंदीर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे हर वार्ड व आसपास के गांव के रामभक्त भजन मंडली,झांकी,डीजे व गाजे बाजे के साथ अलग अलग टोलीयों के रूप मे आकर शोभायात्रा में शामिल हुए।

शोभा यात्रा का शहर के चौक चौराहे में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया..साथ ही विभिन्न समाज के लोगो द्वारा जगह जगह प्रसादी वितरण भी किया गया...

गौरतलब रहे कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस शोभायात्रा को  लेकर पुलिस कप्तान आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद नजर आई.. शोभा यात्रा को लेकर जगह जगह पुलिस तगड़ी व्यवस्था की गई थी ..चौक चौराहे में सिविल ड्रेस में पुलिस की टीम मौजूद थी जो लोगो की  गतिविधियों पर अपना पैनी नजर बनाये हुई थीं।

Show comments
Hide comments