अवैध प्लाटिंग के हरे भरे पेड़ो को बेझिझक काट गए भूमाफ़िये
धमतरी। धमतरी शहर में अवैध प्लाटिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा।आखिर क्या वजह हैं कि कई बार शिकायत होने के बावजूद यहाँ के अधिकारी कुछ कार्यवाही न कर मुक दर्शक बनकर ये सब देखते रहते है.. वही एक बड़बोले अधिकारी सिर्फ बड़ी बड़ी बातें कर अपना डींगी हाँककर अपना उल्लू सीधा करते रहते है..वही इन भू माफियाओं के द्वारा अपने नफे फायदे के लिए दर्जनों हरे भरे पेड़ो को कुर्बान कर दिए। इस तरह की प्लानिंग करने वालो की सिर्फ रूद्री इलाके की बात करे तो सैकड़ो हरे भरे पेड़ो को काट चुके है वही वन विभाग भी अपना पल्ला राजस्व विभाग का मामला कह कर अपने आप को अलग-थलग कर लेते हैं।
इस तरह की एक ताजा मामला कंपोजिट बिल्डिंग के पीछे खसरा न.40 का आया हैं जहां पर अवैध प्लाटिंग के उद्देश्य से भूमाफिया के द्वारा ये कृत्य किया गया हैं.. भूमाफियाओं द्वारा 13 पेड़ जो काफी ऊंचे और हरे भरे थे उन पेड़ो को काट दिया गया हैं..लेकिन मसला अवैध प्लाटिंग का है जिसकी भेट ये पेड़ चढ़ गए है .. एक पौधे को पेड़ बनने में कितना वक्त लगता है ये तो आप सभी को भली भांति मालूम है मगर इन जीवनदायिनी वृक्षों को पलभर में काट देना ये कहा तक लाजिमी हैं..कुछ गरीब तबके की शिकायत मिलने पर ये पलक झपकतें ही कार्यवाही करने अपने दलबल के साथ पहुंच जाते है मगर ये मामला भूमाफिया से ताल्लुक का हैं?शायद ये पहेली सुलझा पाना प्रशासन के लिए शायद मुस्किल है । लेकिन जिम्मेदार शख्स की बात की जाए तो क्या परमिशन देने वाले को सामने में चल रहे अवैध प्लाटिंग का नजारा नजर नहीं आ रहा है तो कार्यवाही अब तक शून्य क्यों हैं?
कुछ समय पूर्व प्रशासन द्वारा लंबी लंबी डीगे हाकी गई थी कि अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर एफआईआर होगी ..लेकिन क्या ये बाते प्रेस रिलीज तक ही सीमित हैं..इन बड़बोलेपन के शिकार अधिकारियो द्वारा अब तक कितने भूमाफियाओं पर एफआईआर हुई हैं ..वही जिम्मेदार क्षेत्र के पटवारी का क्या कर्तब्य बनता हैं..
उनके द्वारा प्रशासन को कितनी बार अवगत कराया गया और ये परमिशन कौन से लिहाज से उस भूमाफ़िये को दी गई या नही दी गई है.. अगर नही दी गई है अब तक जाँच पड़ताल कर एफआईआर हो जाना था। लेकिन छोटे से लेकर बड़े रसूखदार अधिकारियों के सांठगांठ के कारण है इन भू माफियाओं की हौसले काफी बुलन्द हैं.. जो अपने फायदे के लिए हर काम को धड़ल्ले से अंजाम देने के लिए कतई किसी की परवाह नहीं कर रहे हैं।