धमतरी।शहर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी शिवालियों एवं मंदिरों में विशेष सजावट कर विशेष पूजा अर्चना प्रारंभ किया जा चुका है।


वही इस महापर्व पर महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व बनारस की तर्ज पर विंध्यवासिनी मंदिर से बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ शिवजी की बारात निकाली गई,

जिसमें बाजे-गाजे भूत-प्रेत और शिवजी के रूप में  आकर्षक लम्बी  झांकियां देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये..

वही ये कहना लाजिमी न होगा कि  शिवजी के इस मनमोहक बारात से पूरा धमतरी शहर का वातावरण शिवमय हो गया था..गौरतलब रहे कि धमतरी में चौथी बार बनारस की तर्ज पर शिवजी की भव्य बारात निकाली गयी है.

श्री बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट और बोल बम कांवरिया संघ सहित शहर के शिव भक्तों द्वारा  आयोजित इस झांकी में विभिन्न रूप से बनारस से पहुंची अघोरी बाबा की टीम,जिंन कंकार कलकत्ता,

डमरू टीम बनारस, नागा साधु,नवदुर्गा बनारस,किन्नरों की नृत्यदल,त्रिपुंड लगाने वाले व अन्य महाराजो का दल,कांकेर,कोंडागांव, आरंग आदि से पहुचे बस्तर नृत्य, राऊत नाचा,

गाँव का बाजा,आंगा देवता सहित विशेष नयनाविराम झांकीया लोगों को मंत्र मुग्ध कर रही थी. हजारों गणमान्यजनों एवं शिवभक्तों के सानिध्य में शहर में  निकाली गई इस गरिमामयी एवं विशाल शिव बारात का रामबाग, मराठापारा,

गणेश चौक,सराफा लाइन, कचहरी चौक,मठ मंदिर चौक,सदर बाजार मकई चौक,पुराना बस स्टैंड, रत्नाबाँधा चौक,शिव चौक सहित जगह-जगह विभिन्न संगठनों और शिव भक्तों के द्वारा  स्वागत किया गया...



Show comments
Hide comments