धमतरी। धमतरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव धमतरी में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सिख समाज ने गुरुद्वारा प्रबंधन के लिए प्रबंधक कमेटी के प्रधान (अध्यक्ष) के रूप में स.जगजीवन सिंघ सिद्ध को आगामी 2 सालों के लिए सेवा सौपी गई है। रविवार शाम को गुरुद्वारा लंगर हॉल में समाज की जनरल मीटिंग में उक्ताशय की घोषणा की गई । नवनिर्वाचित गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजीवन सिंह जीवा ने बताया कि वे अपनी कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही करेंगे।


इस चुनाव को लेकर सिख युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया।निवर्तमान कमेटी के अध्यक्ष सरदार जितेंद्र सिंह खालसा सहित समस्त सिक्ख समाज उनकी इस पद पर चुने जानें पर उन्हें बधाई दी हैसमाज से जसपाल सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह धनोवा, गिन्नी खालसा, रविन्दर सिंह छबड़ा, विजय बुरानी, मनदीप खनूजा, हैप्पी खालसा,रानू मान, चीनू भाटिया, सतपाल छाबड़ा,रविन्दर सिंह बिंद्रा,राजेंदर देऊ, मनोहर छाबड़ा, सोनू छाबड़ा, जसप्रीत बग्गा,गुरप्रीत सिंह, देसमेश सिंह, मंजोत बिंद्रा, सोनू छाबड़ा, हैप्पी छाबड़ा,विक्की छाबड़ा, प्रताप ढिल्लो, बबलू हंसरा, मनदीप ढिल्लो, रोशन बग्गा एवं अन्य समाजिक लोगो उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी

Show comments
Hide comments