धमतरी।साइबर पुलिस टीम के द्वारा धमतरी के मरा देव ग्राम में स्थित वृंदावन रिसोर्ट में कुछ युवको के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। हालांकि ये घटना होली के दूसरे दिन दिनांक 26 मार्च की बताई जा रही हैं।गौरतलब रहे कि वृंदावन में दूरदराज से अक्सर सैलानी आकर इंजॉय करते है साथ ही अन्य कार्यक्रम भी यहाँ आयोजित जाते है। होली के दूसरे दिन भी यहाँ पर कुछ लोग आकर रुके थे वही कुछ ग्रामीण युवक होली के त्योहार पर रिसोर्ट में नाचगाकर का आनंद ले रहे थे। लेकिन इसी के चलते यहां पर मारपीट हुडडंग की सूचना सायबर पुलिस को दी गई जिसके बाद यहां का माहौल बदल गया। बताया जा रहा हैं सादे वर्दी में पहुँचकर लोगो के साथ पुलिसिया अंदाज में पेश आकर यहां पर युवकों के साथ झूमाझटकी की गई..इस घटना को लेकर 5 लोगो पर मामला दर्ज किया गया हैं साथ ही एक ग्रामीण जनप्रतिनिधि पर आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही भी किया गया है जिसको लेकर भी ग्राम वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वही इस मामले को लेकर लोगो मे तरह तरह की संदेह है.?कुछ लोगो को ये भी संदेह है कि आखिर सायबर पुलिस को किसने सूचना दी? जबकि ये दायरा तो रुद्री पुलिस का हैं सूचना वहाँ न देकर सायबर को दिया गया यह भी लोगो के मन मे एक सवाल खड़ा करता है.. वही यहां पर रात में मारपीट जैसे घटना जैसे मामले पर पुलिस की भूमिका पर संदेह बना हुआ है। हालांकि मारपीट जैसे किसी प्रकार घटना के आरोप को पुलिस ने बेबुनियाद बताया है लेकिन हकीकत क्या है अभी भी पर्दानशीन है?बताया जा रहा हैं घटना दिनांक की सीसी टीवी फुटेज भी गायब हैं।वही बिना खाखी के किसी के व्यवसायिक स्थान पर इस तरह का दबंगई करना भी कहा तक न्याय संगत हैं?क्योकि किसी के चेहरे में तो नही लिखा रहता कि आखिरकार वो कौन हैं..?वही रिसोर्ट के संचालक सोनू रेड्डी का कहना हैं कि उनके रेसोर्ट पर अनेक स्थानों से टूरिजम आते रहते है मगर यहाँ पर कोई घटनाएं नही हुई। वही उन्होंने किसी भी अनैतिक कार्यों की खबर को बेबुनियाद बताकर कहा हैं कि उनके संस्थान को बदनाम करने के उद्देश्य यह अफवाह फैलाई जा रही हैं। बहरहाल अब ये मामला तूल पकड़ने लगा है.. मरादेव के ग्रामीण इस घटना को लेकर उच्चस्तरीय शिकायत करने की बात कर रहे है। हालांकि पुलिस कप्तान आंजनेय वार्ष्णेय ने साफ तौर पर कह दिया हैं कि अगर पुलिस की कार्यवाही को लेकर कोई शक सुलह हो तो वे बड़े अधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
वृंदावन रिसोर्ट में पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक तूल पकड़ने लगा ये मामला..
Saturday, March 30, 2024 by
Dhamtari TV

Show comments