धमतरी।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् सोलर पैनल एवं सोलर पंप टेक्नीशियन की 2 माह एवं 4 माह (दोनों अलग-अलग ) की निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षार्थी को निःशुल्क यूनीफार्म एवं पुस्तक प्रदान की जायेगी। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा सूर्योदय योजना के तहत् 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाया जायेगा। साथ ही 300 यूनिट बिजली निःशुल्क प्रदान की जायेगी। इसके पहले सौर सुजला योजना के तहत् किसानों के खेत में सोलर ऊर्जा से संचालित सोलर पंप प्रदान की गई है। उपरोक्त कार्य हेतु सोलर पैनल टेक्नीशियन की आवश्यकता पड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् सोलर पैनल एवं सोलर पंप टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 4 माह के सफल प्रशिक्षण उपरांत डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। तत्पश्चात जॉब प्लेसमेंट दिया जायेगा, जिसमें संभावित सेलरी रू.12000 15000 रू योग्यतानुसार प्रदान किया जायेगा।


प्रशिक्षार्थी की संख्या 60 प्रशिक्षार्थी ( 4 माह के कोर्स हेतु) 120 प्रशिक्षार्थी (2 माह के कोर्स हेतु) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी (पहले आओं, पहले पाओं के तहत प्रशिक्षार्थी का चयन होगा)।प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम योग्यता 10 वी पास,स्थान एकलव्य पीएससी सेंटर, (महाराणा प्रताप गार्डन के सामने) विवेकानंद कॉलोनी गली न 03,में संपर्क नं० 8818990880पर संपर्क कर सकते है ।

Show comments
Hide comments