धमतरी।जीजामाता महिला मंडल मराठा समाज धमतरी के तत्वाधान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्रपति शिवाजी मंगल भवन में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन जीजामाता महिला मंडल अध्यक्ष नीता रणसिंह के नेतृत्व में उल्लास पूर्वक मनाया गया इसमें समाज की समस्त मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भारती कृदत्त्त, रेखा मगर ,माया जाचक, पुष्पलता इंगोले ,प्रतिभा जाधव एवम कविता बाबर प्रदेश अध्यक्ष मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ के कर कमलों से माँ तुलज़ा भवानी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात स्वागत सत्कार कर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम प्रारंभ किया गया मकर संक्रांति पर्व मराठा समाज द्वारा विशेषरूप से मनाए जाने के पीछे ऐतिहासिक कारण यह है कि यह पर्व पेशवा क़ालीन शासन के दौरान प्रारंभ हुआ था इसकी वजह यह थी कि तत्कालीन समय में जब पुरूष युद्धों में व्यस्त रहते थे एवं महिलाएँ घर से निकल नहीं पाती थीं तब शाही परिवार की महिलाएँ विवाहित स्त्रियों को अपने घर में आमंत्रित कर उनका स्वागत कर उन्हें साड़ी एवं आभूषण भेंट करती थी इस पर्व को मनाने का भी एक कारण यह भी है कि इस समय सूर्य उत्तर की ओर यात्रा करते हैं और एवं विशेष ऋतु की शुरुआत इस दौरान होती है और सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इसलिए इस पर्व का नाम मकर संक्रांति पर्व पड़ा इस अवसर पर मातृ शक्तियों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से रंगोली बनायी एवं सजायी गयी थी तथा कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक कुर्सी दौड़ कैट वाक हौज़ी इत्यादी खेल का भी आनंद लिया गया एवं सभी महिलाएँ एक दूसरे को हल्दी व कुमकुम लगाकर एक दूसरे के प्रति स्नेह एवं सम्मान का भाव प्रकट किया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जीजा माता महिला मंडल अध्यक्ष नीता रणसिंह ने समाज की सभी मातृशक्तियों के प्रति आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने एवम् विशेष सहयोग के लिए स्नेहा देशमुख , भावना घोरपड़े , रोशनी पवार ,सोनिया रणसिंह, दिशा पवार ,रानी सावंत,कविता पवार , एवं प्रगति पवार ,प्रीति भोंसले, सपना रणसिंह,बबली निम्बालकर आदि के विशेष योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।
जीजा माता महिला मंडल मराठा समाज द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मराठा मंगल भवन में सम्पन्न
Sunday, January 28, 2024 by
Dhamtari TV

Show comments