धमतरी।आदर्श क्लब एवं ग्रामवासी कसावाही के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर विशेष रूप से उपस्थित थी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नोमिन साहू सरपंच कसावही ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व प्रथम प्रभू बजरंग बली के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तत्पश्चात खेल का प्रारंभ करते हुए विभिन्न स्थानों से आए हुए खिलाड़ियों ने अपना खेल का जौहर दिखाया ।
सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि मानव जीवन में खेल कूद का एक अपना विशिष्ट योगदान रहता है क्योंकि खेलने कूदने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और परंपरा का ऐतिहासिक खेल है जो कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पह्चान बना चुका है प्रो कबड्डी लीग के माध्यम से अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेते हैं और चूंकि यह खेल अत्यंत कम समय में संचालित होता है लेकिन इसका रोमांच अपने चरम सीमा में होता है खिलाड़ी खेल भावना से खेलें हार जीत होती रहती है आज हार गए तो अपनी गलतियों को सुधारकर कल आप ज़रूर जीत की ओर अग्रसर होंगे उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दी कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम कसावाही सरपंच श्रीमती नोमिन साहु डिगन लाल मेश्राम फागू राम साहू सोमन मण्डावी सुनीता सिन्हा पाँच अंजनि नागवंशी पंच एवत मण्डावी जमुना उईके हिंछाराम कोर्राम अकबर कोर्रम बसंत कोमर्रा भोज राम साहू एवं आयोजन समिति के होरी लाल मण्डावी वीरेंद्र नेताम राजीव सलाम एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे
Show comments