धमतरी टीवी के द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर गांधी चौक में वीर शहीदों की याद में देश मेरा रंगीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शरद अग्रवाल के निर्देशन में  हर्ष अग्रवाल और ग्रुप के द्वारा रंगसरगम का रंगारंग देश भक्ति, हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर नृत्य संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हॉलीवुड के कलाकार संजय महानंद एवं अंशु मानिकपुरी ने भी दर्शकों को अपने गीतों पर झूमने पर मजबूर किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा थे एवं अध्यक्षता जिला  पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद सहित सामाजिक धार्मिक एवं रचनात्मक व विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले धमतरी के धरोहर कवि सुरजीत नवदीप, सेवा निवृत खेल प्रशिक्षक ए.आर.थिटे,संजय प्रकाश चौधरी, दीपक ठाकुर,शिवा प्रधान, आलोक जाधव,

ऋतुराज पवार , सेवती ध्रुव,चंचल सोनी,पत्रकार सुनील शर्मा,कमलेश पांडेय,प्रेम मगेन्द्र,श्री राम हिन्दू संगठन,दीपक ठाकुर, उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए श्री राम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,ओजस्वी नर्सिंग होम सहित डीएसपी ट्रैफिक मणीशंकर चंद्रा व अन्य गणमान्यजनो  का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशाल ठाकुर, विजय साहू पवन साहू,दुर्गेश साहू, पवन तिवारी,आशीष बंगानी, निर्जला मंडावी आदि पत्रकारों का विशेष योगदान था। कार्यक्रम का संचालन रंजीत छाबड़ा एवं मनु राज पचौरी ने किया वहीं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विशाल ठाकुर ने किया।

Show comments
Hide comments