धमतरी।पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा धमतरी जिले के कमान संभालने के बाद से ही जिले से होकर किये जाने वाले गांजा तस्करी रोकने के लिए लिए सभी थाना प्रभारी को सख्त लहजे में आदेशित किया है। एसपी के इस आदेश के मिलते ही सभी थाना प्रभारी के द्वारा अलर्ट होकर नशीली पदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल लगाने की कवायद निरंतर जारी है। साथ ही ऐसे अपराधों में लिप्त अनेक नशे के सौदागरों पर कार्यवाही करके आरोपियों को धरपकड़ की कार्यवाही कर उन्हें सलाखों की पीछे भी भेज दिया गया हैं। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के कारण कारण इस तरह के अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों की हालत खराब है और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के रोकने के लिए विशेष अभियान जारी है।
पुलिस कप्तान के द्वारा सिहावा बोराई थाने निरंतर मोनेटरिंग के कारण नशीली मादक पदार्थ खासकर गांजा की तस्करी उड़ीसा से बोराई मार्ग से की जाती थी उस पर नाकेबंदी की कार्यवाही करके उन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पिछले वर्ष की अपेक्षा 2022 व 2023 में याने की पुलिस अधीक्षक प्रशान्त ठाकुर के कार्यकाल में मादक पदार्थ गांजे की तश्करी पर में रिकॉर्ड कार्यवाही की गई हैं। वर्ष 2022 में 21 प्रकरण दर्ज कर 38 लोगों को गिरफ्तार कर 21 क्विंटल 97 किलो 468 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसकी किम्मत 42310450 रू०आंकी गई हैं तो वही 2023 में 27 प्रकरण दर्ज किए गए और 39 लोगो पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही इन आरोपियों से पुलिस ने 3 क्विटल 41 किलो 347 ग्राम गांजा, एवं 2472 नग केप्सुल,05.14 ग्राम हिरोईन एवं 1.43 गाजा एवं ग्राम हिरोईन चिटटा जप्त की।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इन मादक पदार्थ गांजा की किम्मत 5238519 5 हैं तो वही केप्सुल की किमत 15806 एवं बिकी रकम 690 रू० हिरोईन कि० 51400 एवं हिरोईन चिटटा कि० 9000 दर्शाया गया हैं।
गांजा तस्करी को लेकर हुई अलग-अलग बड़ी कार्रवाई ने पुलिस को अभियान तेज करने के लिए विवश कर दिया है। अब तक हुए सभी खुलासों में स्पष्ट हुआ है कि गांजा तस्करी का मुख्य अड्डा आंध्र प्रदेश और उड़ीसा हैं जो कि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा बोराई मार्ग से अपना ये काले धंधे को संचालित करते रहते है ..
मगर पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर के सख्त रवैये और उनके रचे गए चक्रव्यूह व पुख्ता सूचना तंत्र से बचकर ऐसे कोरोबार करने वालो की दाल अब नही गल रही हैं।
वही उनके मार्गदर्शन में जिले में हुई ताबड़तोड़ रिकॉर्ड कार्यवाही अपने आप मे तरीफेकाबिल तो है साथ ही पुलिस की उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।
विशाल ठाकुर डायरेक्टर धमतरी टीवी