धमतरी। धमतरी शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम कसावाही में स्थित टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। शुक्रवार की देर रात 2 बजे लगी आग को सुबह 9 बजे तक भी बुझाया नहीं जा सका। फायर ब्रिगेड का दमकल निरंतर आपको बुझाने की कोशिश में लगी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चारामा के एक व्यवसाई का टायर गोदाम ग्राम कसावाही में है जहां बीती रात अचानक आग लग गई । देखते ही देखते ही यह आग भभकने लगी और गोदाम में रखे बड़ी संख्या में पुराने टायर को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में कार्यरत कर्मचारियों की सूचना पर तत्काल धमतरी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मेहनत शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मौके पर धमतरी से दो फायर ब्रिगेड का वाहन तैनात है वही एक वाहन बालोद से पहुंचा है। आग की लपटे इतनी तेजी से फैल रही है कि इस पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाया नहीं जा सका है । बताया जा रहा हैं यह टायर गोदाम कर चारामा के व्यवसाय गिरीश किरी की बताई जा रही है।
विशाल ठाकुर की रिपोर्ट
Show comments