धमतरी। जिले में रेत के अवैध उत्खनन का काम निरंतर जारी है लगातार शिकायतों के बाद भी खनिज विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अवैध खनन करने वालों पर नहीं की जा रही है कुछ कारवाही अगर खनिज विभाग के माध्यम से होती भी है तो वह केवल छोटे वाहनों ट्रेक्टर संचालकों के ऊपर जो केवल खाना पूर्ति है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा युवा नेता कपिल चौहान ने कहीं । उन्होंने आगे कहा कि पूरे जिले में रेत का अवैध कारोबार रात के अंधेरे में खनिज अधिकारी के सरक्षण में चल रहा है, निरंतर नदी का सीना चीर कर खनन किया जा रहा है और नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । वर्तमान में धमतरी ब्लॉक के रेत माफियाओं के द्वारा ट्रेक्टर संचालकों से बिना रायलटी के मोटी रकम लेके रेत भरने दिया जा रहा है ।
कपिल चौहान ने आगे कहा कि इस अवैध कारोबार में खनिज विभाग के अधिकारी की विशेष रूप से मिलीभगत है वह लगातार शिकायतों के बाद भी सिर्फ खानापूर्ति कार्यवाही अपने विभाग से कर रहे हैं स्थिति यहां तक भी होती है कि खनिज विभाग के कार्यालय में अवैध उत्खनन माफिया के लोगों का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है और ऐसे अवैध उत्खनन करने वालों का वह निजी कार्यालय बना हुआ है । समय रहते अगर अवैध खनन पर रोक नहीं लगी या कोई कार्यवाही नहीं हुई तो निश्चित रूप से खनिज अधिकारी की शिकायत उच्च स्तर पे माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं जिले के नेता अजय चंद्राकर से की जावेगी और खनिज अधिकारी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की मांग की जायेगी ।