धमतरी । नगर निगम प्रशासन धमतरी के द्वारा इन दोनों अतिक्रमण हटाने के नाम पर दादागिरी के साथ जबरन कारवाई की जा रही है जिससे आमजन काफी परेशान है। निगम अमले की एकतरफा
कार्यवाही लेकर शहर में चर्चाये आम होते नजर आ रही है। आखिर ये कार्यवाही किसके इशारे में की जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद नगर गली क्रमांक 4 में रहने वाले भूमि स्वामी रमेश साहू के द्वारा खसरा क्र.7/14/24 परिवर्तित जमीन मार्च 2023 महीने में क्रय किया गया था। सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर नजर रखते हुए आरआई ,पटवारी व निगम के कर्मचारियों के उपस्थिति में 21 जुलाई 2023 को नापजोख करने पश्चात ही अपने उक्त डायवर्सन खुली भूमि में कच्चा अहाता का निर्माण किया गया था ...मगर 15 दिसंबर को नगर निगम की तोड़ूदस्ता टीम ने भूमि स्वामी को बगैर नोटिस दिए उसे ढहां दिया ।वही भूमि स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद सुशीला तिवारी के कहने पर यह कार्रवाई की गई हैं। इस बारे में निगम उपायुक्त प्रवीण सार्वा का कहना हैं कि विवेकानंद नगर गली नम्बर 4 में किये गए अवैध निर्माण कार्य की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उसे हटाने की कार्यवाही की गई।
बताया जाता है उक्त जमीन का मालिक रमेश साहू हैं मगर उनको नोटिस न देकर नवीन साहू के नाम से नोटिस जारी किया गया हैं जो अनुचित प्रतीत होता हैं..इसके अलावा एक अन्य खसरा क्रमांक 7/14/19 की परिवर्तित भूमि जिसके मालिक अनुजराम साहू हैं उनकी भी जमीन की सुरक्षा घेरे को बगैर नोटिस के तोड़ दिए जाने की खबर हैं..
नगर निगम के संबंधित अधिकारी के खिलाफ न्यायालय जाने एवं रिपोर्ट दर्ज भी कराएंगे भूमि स्वामी
वही नगर निगम के इस तरह की अनुशासनहीन कार्यवाही से मानसिक रूप आहत पीड़ित भूमि स्वामियों द्वारा नगर निगम के संबंधित अधिकारी को न्यायालय में घसीटने के साथ साथ उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात भी कही जा रही है।
बरहाल नगर निगम के द्वारा किये गए इस जबरिया कार्रवाई से भूमि स्वामियों में मानसिक एवं आर्थिक रूप से आहत जरूर है... मगर नगर निगम की तोड़ूदस्ता के नाम पर दादागिरी करने वाले ऐसे गुर्गों पर लगाम लगेगा या नही ये शासन पर निर्भर करता है।
Show comments