धमतरी।एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र रुद्री जिला धमतरी की छात्रा सेवती ध्रुव ने 12 वे राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता अमृतसर पंजाब में गोल्ड मेडल का खिताब हासिल किया। 


यह स्पर्धाअमृतसर में 26 से 30 नवंबर को आयोजित हुई.. सेवती ध्रुव ने तीसरे राउंड में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को पछाड़कर गोल्ड मेडल हासिल कर सीनियर बेस्ट फाइटर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया..उनके प्रतिभा व लगन को  मद्देनजर रखते हुए सेवती का चयन अंतरराष्ट्रीय खेल पैरा जूडो के लिए हुआ है..जो कि इस संस्था और धमतरी जिले के लिए गर्व की बात है। प्रशिक्षक देवश्री ने बताया कि सेवती संस्था में 2016 से अध्यनरत है..इस जुडो खेल में छत्तीसगढ़ सरकार से

शहीद कौशल यादव पुरस्कार 2019 से सम्मानित हुई..



इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों नेशनल युरा जूडो हिप्स प्रतियोगिता में  जूनियर बेस्ट फाइटर का अवार्ड 2020 में हासिल किया। गौरतलब करने वाली बात ये है कि दिव्यांग सेवती ने हर वर्ष लगातार गोल्ड मेडल लाकर संस्था का नाम रोशन किया है..वही जुडो हिप्स में  इंटरनेशनल अवार्ड हासिल करने के लिये भी सेवती की दृढ़ संकल्पित है ..

छत्तीसगढ़ पैरा जुडो संगठन के सचिव शेख समीर एवं प्रदेश महिला कोच देवश्री जोशी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से टीम गई थी। जिसमें दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। वही इस खिताब मिलने के बाद सेवती का कहना है कि मेरी कामयाबी का श्रेय एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था रुद्री और कोच देवश्री मैडम को जाता है जिनके कारण उसने इस मुकाम को हासिल किया..।


Show comments
Hide comments