छत्तीसगढ़ी प्रदेश सहित धमतरी जिला में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है जिसके लिए जिला निर्वाचन ने कल मतदान दल को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया है। वहीं धमतरी जिला के अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र खल्लारी रिसगांव गाताबाहरा में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज मतदान के लिए निकली पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने गस्त पर निकली सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक दो आईडी ब्लास्ट किया है।
आईईडी धमाका काफी जबरदस्त था लेकिन गनीमत रही कि दोनों बाइक के बीच में आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। ब्लॉस्ट किए गए आईईडी करीब 2 से 3 किलो के थे, टिफिन बम नक्सलियों ने नगरी से खल्लारी मुख्य मार्ग गाताबाहरा जंक्शन पर प्लॉट किए थे। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंचकर सर्चिंग में जुटी हुईं हैं । जिन्हें उसी जगह पर दो और जिंदा आईईडी प्लांट किया हुआ मिला जिससे सुरक्षा बलों ने निकाल लिया है। सुरक्षा में तैनात जवानों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कल भी नक्सलियों के द्वारा फरसिया और सांकरा बस स्टैंड पर चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाया गया था। फिलहाल आज होने वाले चुनाव के लिये पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सुरक्षा के साथ पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों में सुरक्षित पहुंचा दिया है।