धमतरी विधान सभा के लिए एक और जहां भाजपा ने अजजा के लिए आरक्षित सीट सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी का चयन करटे हुए पूर्व विधायक श्रवण मरकाम के नाम की घोषणा कर दी है वहीं कांग्रेस के द्वारा अभी तक किसी प्रकार कोई प्रत्याशी की घोषणा जिले के तीनों विधानसभा में अभी तक नहीं की गई है। बताया जाता है कि नाम घोषणा के उपरांत श्रवण मरकाम के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टी विशेष कर कुरूद और धमतरी के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर विनिंग कैंडिडेट की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं सूत्रों की माने तो धमतरी से गुरमुख सिंह होरा की टिकट फाइनल होती है तो भाजपा से रंजना साहू का टिकट भी तय माना जा रहा है वहीं कुरूद से अजय चंद्राकर लड़ते हैं तो भरत नाहर के नाम पर मुहर लगने की संभावना हैं। वही रामगोपाल अग्रवाल के इशारे पर नाम का चयन हुआ तो मोहन लालवानी या फिर निशु चंद्राकर या विजय देवांगन के नाम पर विचार हो सकता हैं.. वहीं कुछ लोगों के द्वारा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू के नाम पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है। बरहाल यह तो जन अफवाह है.. लेकिन पार्टी के द्वारा जमीनी चर्चित कार्यकर्ता को ही टिकिट दिया जाएगा जो चुनाव जीतने का माजदा रहता हो ऐसे में अगर गुरुमुख सिंह होरा की टिकिट को आरजी ग्रुप काटने में सफलता हासिल करते तो मोहन लालवानी और निशु चंद्राकर बाजी जितने का हौसला रखते हैं। वही भाजपा से रंजन साहू को प्रत्याशी बनाए जाने की खबर बीच-बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा था अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित हैं इस सीट को कांग्रेस की झोली में जाने से नही रोका जा सकता। धमतरी विधानसभा की सीट को बचाना है तो एक ही रामबाण है वह है पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा। अगर पार्टी के द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है तो वे एक चुनावी रणभूमि के एक माहिर योद्धा माने जाते है..हर तरह के प्रपंच का जवाब उनके पास रिजर्व है। बेसरते भारतीय जनता पार्टी की क्या रणनीति है वे इस सीट को समझौता के आधार पर लड़ना चाहते है या एक कुशल योद्धा की तरह यह उन पर निर्भर करता है। वहीं कुल मिलाकर लोगों को एक निचोड़ मिल रहा है कुरूद से भाजपा अजय चंद्राकर को अपना प्रत्याशी बना रही तो धमतरी से इंदर चोपड़ा को प्रत्याशी बनाएं । वही कुरूद से कांग्रेस भरत नाहर के अलावा तपन व तारिणी चन्द्रा कर के नामो पर विचार कर सकता हैं। इसके अलावा सिहावा मे वर्तमान विधायक लक्ष्मी ध्रुव की टिकट कुछ कारणों से कटती है तो मनोज साक्षी वह अंबिका मरकाम के नाम पर पार्टी सहमति जता सकती है।वही ये भी तय माना जा रहा है की जिले की तीन सीटों में दो सीट में भाजपा काबिज करने में सफलता प्राप्त कर सकती है।
ये तो थी एक जन भावना जिसे देखकर एक अनुमान धमतरी टीवी ने लगाया है। अब जन भावनाओं का कितना खयाल दोनों पार्टिया रखतीं या नही लिस्ट जारी होने के बाद ही लोगों को मालूम चलेगा।