भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धमतरी प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है.. अनेक कार्यकर्ताओं ने गोपनीय रूप से भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू से कन्नी काटना चालू कर दिया है.. वहीं प्रदेश संगठन के द्वारा इन कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद भी जारी है। सूत्रों के हवाले से भाजपा की एक महिला नेत्री चुनावी समर में उतरने के लिए भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है ..अपने शुभचिंतकों से राय शुमारी के बाद वह अपना पत्ता खोलकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खुलकर सामने आएगी और अपना चुनावी बिगुल फूंक कर अपने प्रचार प्रसार का शंखनाद करेगी..अब ऐसे स्थिति में भाजपा प्रत्याशी के लिए संकट साबित होने की प्रबल संभावना हैं... अगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुलेमन काम नही किया तो इसका क्या प्रतिषाद मिलेगा ये सबको पता है... कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नही किये जाने से भी लोगो मे संसय की स्थिति बनी हुई हैं..ऐसे में प्रत्याशी को जन जन तक पहुंचने के लिए एडिचोटी एक करना पड़ सकता है..लेकिन गुरुमुख सिंह होरा की टिकिट लगभग फाइनल माना जा रहा है..और उन्हें गोपनीय इशारा मिल चुका है कि आप अपने जनसपंर्क अभियान जारी रखे...इस बार भाजपा के कायकर्ताओं का रूठना और कांग्रेस के लोगो का लगभग एक होना ये संदेश अपने आपमे एक जागरूकता का विषय हैं.. जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व केबिनेट मंत्री के द्वारा भी मान मन्नोवल का दौर जारी कर कुछ लोगो से बातचीत कर पार्टी के लिए कार्य करने के लिए कहा गया ...मगर उन्हें भी नकारात्मक जवाब दिए जाने की खबर है.. कांग्रेस से इस बार प्रत्याशी कोई भी कोई बागी बनकर इस बार बगावत करें ऐसा लगता नहीं...इसलिए मामला सब क्लियर हैं...परिणाम जो आएगा वो काफी चौकाने वाला भी होगा..
Show comments