धमतरी।छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सखी सेंटर  वन स्टॉप सेंटर महिला बाल विकास विभाग धमतरी के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान के तहत आज 1 अक्टूबर को रुद्रेश्वर मंदिर रुद्री में सफाई अभियान किया गया । इस अभियान में अनेक समाजसेवियों सहित बैंक के कर्मचारियो ने भी बढ़ चढ़कर शामिल होकर अपना श्रमदान दिया।


गौरतलब रहे कि वर्तमान में गणेश विसर्जन के कारण रुद्रेश्वर मंदिर रुद्री नदी के आसपास बहुत गंदगी का आलम था जिसके चलते वहां पर यह अभियान चला कर स्वच्छता संदेश का अभियान सखी वन स्टाफ सेंटर के द्वारा दिया गया। इसके अलावा इस दौरान  बेटी बचाओ .. बेटी पढ़ाओ का संदेश भी उक्त विभाग के द्वारा लोगो को दिया गया।

इस अवसर पर सखी वन स्टाफ  केन्द्र प्रशासक उषा ठाकुर,अनामिका शर्मा महिला संरक्षण अधिकारी, कविता बाबर ,प्रदेश अध्यक्ष मराठा महिला समाज प्रकोष्ठ  एवं जिला पंचायत सदस्य, पार्षद नीलू पवार ,योगेश बाबर,आकाश गोलछा सचिव जैन समाज ,छत्तीसगढ़ महतारी महिला संग़ठन के मोहनी साहू ,भावना मरकाम,समीना अंजुम, केश वर्कर हिना कौसर,प्रियंका गंजीर,वीणा साहू, आईटी वर्कर तृप्ति साहू, बहुदेशीय सहायिका गंगा सोनकर, पद्मिनी यादव सहित अनेक समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Show comments
Hide comments