धमतरी।शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में दिनांक 5 सितम्बर को  शिक्षक दिवस तथा 6सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया जिसमे बच्चों ने और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी शिक्षको का सम्मान श्री फल व पेन भेंट प्रदान कर किया गया तथा 6 सितम्बर को शाला में कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों द्वारा कृष्ण राधा की वेश भूषा में शाला आकर नृत्य व रास लीला किया शिक्षको द्वारा कृष्ण राधा की पूजा अर्चना की गई |

एवं ईश्वर से सभी के सुख समृद्धि की प्रार्थना किया गया इस अवसर पर  प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बेन्द्रा नवागांव ममता खालसा  एवं माध्यमिक शाला बेन्द्रा नवागांव प्रधान पाठक गौरी गुप्ता, हेमलता साहू, उमेश्वरी साहू गायत्री साहू, प्रतिभा साहू, विद्या सोनी, सहित रसोइया सहायक रसोइया सफाई कर्मचारी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे |
        
Show comments
Hide comments